रिंग रोड से जुड़ेगा मछली शहर

Nov 30, 2021 - 13:40
Aug 29, 2023 - 13:43
 0  72
रिंग रोड से जुड़ेगा मछली शहर

पूर्वी भारत के गेटवे के रूप में विकसित हो रहे वाराणसी को पूर्वांचल और बिहार से बेहतर कनेक्टविटी के लिए दो राष्ट्रीय राजमार्गो जुड़ेंगे। इसमें मछली शहर से रिंग रोड को बेहतर कनेक्टविटी दी जाएगी। इसके साथ ही बिहार बॉर्डर से धरौली, चंदौली मार्ग को भी दुरूस्त किया जाएगा।

वाराणसी से मछलीशहर तक प्रस्तावित नए नेशनल हाईवे एनएच-731 बी में जंघई और भदोही में दो बाईपास का निर्माण कराने की योजना है। इसके अलावा भवन, पेड़ आदि को चिन्हित किया गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी चांदपुर चौराहे से भदोही, दुर्गागंज, जंघई होते हुए मछलीशहर में हाईवे में जोड़ा जाएगा। वाराणसी के जीटी रोड से मिलने वाली इस सड़क के बनने से भदोही और जौनपुर पहुंचना आसान हो जाएगा। 



 कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुक्त सभागार में दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रस्तावित डीपीआर का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिखाया गया। प्रारंभिक आंकलन में मछली शहर से वाराणसी रिंग रोड तक के मार्ग का अनुमानित लागत एक हजार करोड़ रुपए है। बिहार बॉर्डर से धरौली चंदौली मार्ग की अनुमानित लागत 150 करोड़ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow